न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों समेत अन्य लोगों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से लोगों को शराबबंदी कानून के प्रति जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि हम आप सभी का पटना में स्वागत करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों का इलाज आप लोग करते रहे। सभी की जान बचाने के लिए भगवान की तरह आप लोगों को दर्जा मिलता है। पहले बिहार में सिर्फ छह सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो प्राइवेट कॉलेज थे। बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना सरकार करा रही है। 5-6 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी बिहार में चल रहा है।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कई दवा कंपनियों ने भी अपना स्टाल लगा रखा है उसी कुछ स्टालों पर हमारे संवाददाता ने कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव से बात की उनमें से प्रमुख श्रीनिवास फार्मास्यूटिकल्स के RSM एसएम सुल्तान ने बताया की श्रीनिवास के प्रमुख डिवीजन में दर्द प्रबंधन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेमोस्टैट्स, स्त्री रोग, न्यूट्रास्युटिकल्स सहित एंटीऑक्सिडेंट आदि जैसे विभिन्न विशिष्टताओं में 100 से अधिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है। क्लॉट, फुल्टोस, डीसी और जी-फोल्विन जैसे कुछ उत्पादों ने हमारी अगुवाई की है। प्रतियोगियों को अपनी रणनीतियों को फिर से परिभाषित करने के लिए हमारी कंपनी लगातार प्रयास करती रहती है।
इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी अपने दवा के स्टाल लगा रखे हैं इसमें कोकोनट का शैशे पैक दवा के रूप में पटना के लोगों को पहली बार देखने को मिला है यह स्टाल यहां लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है।
मानसिक रोगी के लिए भी यहां दवा का Salvate Health care नामक कंपनी का
स्टाल लगा है।