मधुबनी - लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने तथा उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव की प्रक्रिया पंचायतवार जारी है। तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय भवन में प्रक्रिया शुरू हुई। पर्यवेक्षक विनय कुमार की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई।
मंगलवार को खोजा, गिधवास व डलोखर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाते हुए उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया गया। खोजा पंचायत के उपमुखिया पद पर संजीत कुमार झा को निर्वाचित घोषित किया गया
डाले गये 16 मतों में श्री झा को 13 मत मिले व उसके प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार यादव को मात्र 3 मत मिले। उन्हें मुखिया फूलकुमारी देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपसरपंच पद पर डाले गये 16 मतों में रामबालक कामत व किस्मत मियां को सात, सात मत मिले। दो मत रद्द हो गये।
लौटरी से श्री कामत को निर्वाचित घोषित किया गया। गिधवास पंचायत से उपमुखिया पद पर रेखा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई।
उन्हें मुखिया अजयकुमार साह देवी ने शपथ दिलाई। उपसरपंच पद पर मनीषा कुमारी निर्वाचित हुई। उसने विद्यानंद मिश्र को हराया। डलोखर पंचायत में उपमुखिया पद पर सर्वाधिक आठ मत प्राप्त करने वाली कुरेशा खातून को निर्वाचित घोषित किया गया। उसने शीतल प्रसाद राउत को एक मत के अन्तर से हराया। विजयी रही कुरेशा खातून को मुखिया वीणा कुमारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।