आज दिनांक 10/12 /2021 को पटना सिटी अधिवक्ता संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य के अधिवक्ता गण को अलग रहते हुए 16 वां दिन है । पटना सिटी अधिवक्ता संघ में दिनांक 25 /11/2021 से लगातार अधिवक्ता गणों द्वारा घरना दिया जा रहा है। आज पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार एवं महासचिव सरदार बल्लभ सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार का पुतला दहन किया । व्यवहार न्यायालय पटना सिटी से अधिवक्ता गण नारा लगाते हुए गाय घाट तक चले गए और कानून मंत्री का पुतला फूंका। बताते चले कि विशेष न्यायालय के नाम पर पटना सिटी न्यायालय के आबकारी विद्युत अधिनियम चेक बाउंस से संबंधित मामलों को जिला न्यायालय में भेजा भेज दिया गया है। पटना सिटी न्यायालय में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के पद वर्षों से खाली है, जिसके कारण वकीलों को काफी परेशानी हो रही है । कल इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया गया था।
आज घरना के कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह विजय प्रसाद , सचिव विरेंद्र कुमार , धीरज सिन्हा , रघुवीर प्रसाद , डॉ. प्रदीप गुप्ता, विजय कुमार शर्मा , अजय साह , संजय कुमार , रंजीत विमल, अजय कुमार, गोपाल सिंह, पुष्पा कुमारी, कुमारी नीलम ,अजीत वर्मा, रामधारी सिंह , राम प्रीत राम आदि मौजूद रहे।
9 दिसंबर को मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया था, देखें वीडियो 👆