Header Ads Widget

एसएसबी जवानों ने दो अलग -अलग स्थानों से तस्करी का डीजल किया जप्त। जप्त डीजल को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को किया सुपुर्द।

 

 अररिया-सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा:-

एसएसबी 56 वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर जवानों ने मानिकपुर के समीप बॉर्डर पिलर संख्या 189/2 के समीप  सुबह करीब 10:30 बजे 65 लीटर डीजल जप्त किया।
इस संबंध में फुलकाहा कैम्प प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि साईकिल पर लादकर उक्त डीजल को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था।पूछताछ में उक्त तस्कर ने अपना नाम मनोज यादव,ग्राम अमरौरी, मानिकपुर का निवासी बताया।


वहीं पथरदेवा बीओपी के जवानों ने भी सुबह करीब 4:00 बजे 80 लीटर डीजल को जप्त करने में सफलता पाई।
उपरोक्त दोनों स्थानों से जप्त किए गए डीजल की कागजी कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय, फारबिसगंज के सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त जानकारी बीओपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने दिया है।