सन आफ सीमांचल ,ज्ञान मिश्रा
केंद्र सरकार द्वारा मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने और लड़कियों की शादी की उम्र 21साल करने का विधयेक लाना अति महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक महत्व वाला है।
आधार से मतदाता पहचान पत्र को लिंक होने से मतदाता सूची का फर्जीवाड़ा खत्म होगा ,वहीं कई स्थानों पर मतदाता सूची में नाम रखकर योजनाओं का लाभ लेने वालों पर नकेल कसेगा। साथ ही बोगस पोलिंग रुकेगा और लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ेगा। जैसे कि इ.बी.एम के प्रयोग से बूथ कैप्चरिंग बंद हुआ है।
वही लड़कियों के शादी की समय सीमा 21 वर्ष करने से कम उम्र में लड़कियों की शादी की परंपरा रुकेगी, शिक्षा का स्तर और परिवार के प्रति जवाबदेही बढ़ेगा। इससे उनके अगले पीढी और स्वास्थ के स्तर पर भी सुधार होगा।
ऐसे विधेयक संसद में लाने के लिए श्री नरेंद्र मोदी सरकार का आभार।