फोटो:- घटना के बाद जख्म दिखाते घायल युवक।
रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ थाना क्षेत्र के नगमा गांव के सीमा अंतर्गत पालीगंज ख़िरीमोड मुख्य सड़क पर बीते मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियो ने गोली बारी कर एक युवक को जख्मी करते हुए लूट पाट किया। वही घटना के बाद सड़क से गुजरनेवाले लोगो के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि शुरक्षा को लेकर पुलिस के खिलाफ सवाल उठने लगी है।
जानकारी के अनुसार ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार अपने मौसेरा भाई किंजर थाना के झुनाठी गांव निवासी नीरज शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र आदर्श राज के साथ बाइक पर सवार होकर पालीगंज से खानपुरा गांव स्थित अपना घर लौट रहा था। तभी वह पालीगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव के सीमा अंतर्गत पालीगंज ख़िरीमोड मुख्य सड़क पर स्थित पईन के पास पहुंचा की घात लगाए अपराधियो ने गोलीबारी किया। गोली आदर्श राज के आंख के बगल से होकर गुजरी जिससे आदर्श राज के आंख के बगल में जख्म बन गया। वही अपराधियो ने बाइक को रोककर अभिषेक कुमार को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया व सोने की चेन, कीमती मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबी व 30 हजार नगद लूटकर फरार हो गया। जिसकी प्राथमिकी पीड़ित ने पालीगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराया है। वही घायलों की इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।
वही लगातार हो रहे लूटपाट की घटना के बाद सड़क से गुजरनेवाले लोगो के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। शुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए लोगो का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेलगाम हो चुकी है। जिसपर नकेल कसने में पुलिस विफल दिखाई पड़ रही है। इस सड़क किनारे सात किलोमीटर के बीच कही कोई गांव नही है। वही पुलिस पेट्रोलिंग भी सही ढंग से नही कर रही है। बता दूं कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दस दिनों पूर्व चार लोगों के साथ लूटपाट किया गया था। जबकि दो दिनों पूर्व ख़िरीमोड बाजार स्थित भवानी स्टूडियो के दरवाजा का ताला तोड़ अपराधियो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सड़क पर सीमांकन सूचक बोर्ड नही लगाए जाने से पीड़ितों को घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दो थाने ख़िरीमोड व पालीगंज थाने का चक्कर लगाना पड़ता है। ख़िरीमोड पुलिस कहती है कि यह पालीगंज में पड़ता है तो पालीगंज पुलिस कहती है कि इलाके ख़िरीमोड थाना क्षेत्र का है। इस प्रकार पुलिस सीमा विवाद में पड़ी रहती है तथा कार्यवाई के बजाए टाल मटोल करती रहती है। तबतक अपराधी भी सीमा पार कर सुरक्षित भागने में सफल हो जाती है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.