मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन चौथे दिन बुधवार को भी किया गया। सर्वप्रथम एकहरी पंचायत के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने पर्यवेक्षक विनय कुमार की उपस्थिति में शपथ दिलाई। तत्पश्चात उक्त पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराया गया। जिसमें उपमुखिया पद पर पुनीता देवी व उपसरपंच के पद पर साकेत बिहारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी तरह पंचायत सिधपा में उपमुखिया पद पर आशा कुमारी व उपसरपंच महेश कुमार पंडित को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपमुखिया को मुखिया अरुण कुमार यादव ने शपथ दिलाई व उपसरपंच को सरपंच लक्ष्मी नारायण यादव ने शपथ दिलाई।
बधाई देनेवालों में एकहरी की मुखिया चंद्रकला देवी, सिधपा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव, शोभाकांत राय, प्रभूलाल राय, आमृति देवी, ब्रह्मदेव यादव, फुलेश्वर यादव, विजय कुमार राय, रासलाल राय, कृष्णदेव कामत, श्रीनारायण यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, सुशील सिंह, रामकुमार राम, विशेश्वर ठाकुर, राजेंद्र राम, सोनी देवी, संजिला कुमारी, सगीरा खातून, आशा देवी, सुशील राय, सरपंच मीरा देवी,लक्ष्मी कुमार कामत, साहिना प्रवीण, रामचंद्र राय, गणेश शर्मा, उदय कुमार यादव, रामसेवक यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।