Header Ads Widget

बारिश ने बढ़ाया पटना सहित कई जिलों में ठंड। कड़ाके की ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित।




न्यूज़ डेस्क। मंगलवार की शाम हुए अचानक बारिश की वजह से राजधानी पटना समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में ठंढ का प्रकोप बढा गया है और लोगों को कनकनी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार यहां के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। आज बुधवार को भी मौसम सर्द रहेगा और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ठंढ बढने की वजह से लोगों की परेशानी बढी है।मंगलवार शाम में हुई बारिश के बाद और बुधवार की सुबह में सड़कों की आवाजाही में कम हुई है। 

वहीं बेमौसम हो रही बारिश के चलते तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिसंबर के अंतिम दिनों में रात से हो रही बारिश के चलते छाते और रेनकोट बाहर निकालने पड़े। लोगों को गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट और छतरियां लेकर बाहर निकलना पड़ रहा है। पहले से ही सर्द हो रहे मौसम में हुई बारिश ने तापमान में को और गिरा दिया है। इधर बारिश से किसानों को नुकसान हुआ। मंडी में किसानों की उपज भीग गई।

गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे बदलते मौसम के मिजाज के साथ ही फैशन का ट्रेंड भी बदलने लगा है। बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। कपड़ों की दुकानें गर्म कपड़ों से गुलजार होने लगी हैं। युवाओं में जैकेट का काफी क्रेज बढ़ रहा है। विभिन्न डिजाइनों की जैकेट बाजार में उपलब्ध है। युवाओं को लुभाने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन की जैकेट और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सुबह-शाम घर से निकलने से पहले लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है। 



ऐसे में लोग बाजार का रुख कर रहे हैं। पटना में हर साल लगने वाले लहासा मार्केट और कश्मीरी बाज़ार में भी व्यापारियों ने गर्म कपड़ों की दुकानें सजा दी हैं। गर्म जैकेट से लेकर जर्सी, स्वेटर, मफलर और दस्तानों से दुकानें सज चुकीं हैं। व्यापारियों में भी सर्दी आने से खुशी की लहर है। दुकानदारों का कहना है कि गर्म कपड़े खरीदने वाले लोगों की बाजार में संख्या बढ़ रही है। जिससे व्यापारियों की भी अच्छी कमाई करने की उम्मीदें बढ़ी हैं।