Header Ads Widget

कृषि सेवा कोटि की प्रतियोगिता परीक्षा में 29वीं रैंक लाकर दोनवारी लदनियां के मिथिलेश ने किया जिले का नाम रौशन।



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के दोनवारी गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने बीपीएससी द्वारा आयोजित कृषि सेवा कोटि की प्रतियोगिता परीक्षा में 29वीं रैंक लाकर प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है।

मिथिलेश कुमार हाई स्कूल महथा लदनियां से अवकाश प्राप्त शिक्षक ब्रज किशोर यादव के पुत्र हैं।
मिथिलेश कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। सम्प्रति ये बिहार कृषि सेवा के तहत् पटना स्थित सचिवालय में कृषि विभाग के सहायक कृषि निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने प्रवेशिका परीक्षा पद्मा उच्च विद्यालय से 1997 में उतीर्ण की।इंटरमीडिएट की परीक्षा 1999 में पास की। बीएससी एजी की परीक्षा बीएचयू वाराणसी से पास की। वर्ष 2009 से 2019 तक भारत सरकार के टोबैको बोर्ड में नीलाम अधीक्षक पद पर रह चुके हैं।

मिथिलेश कुमार का कहना है कि कुछ भी नहीं है मुश्किल, गर ठान लीजिए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन व माता- पिता को दिया है।

उनकी इस सफलता पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। प्रसन्नता प्रकट करने वालों में विधायक मीना कुमारी, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव , पूर्व पंसस रामकुमार यादव, पंसस दिलीप कुमार यादव, मुखिया नवीन कुमार, बीटीएम विजय शंकर, जिला पार्षद झमेली राम, पूर्व जिला पार्षद रामाशीष पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।