Header Ads Widget

बिहटा में आईडीबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले भागे चोर, एटीएम में थे लाखों रुपए।


न्यूज़ डेस्क। बिहार में अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा। चोर तो अब एटीएम से पैसे ही नहीं बल्कि एटीएम मशीन ही चुरा कर ले जाने लगे हैं । पूरा मामला पटना से सटे बिहटा का है, जहां शुक्रवार की रात चोरों ने देर रात आईडीबीआई बैंक के एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश की, असफल होने पर चोरों ने पूरा एटीएम ही काटकर अपने साथ ले गए साथ ही एटीएम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ डाला।

मिली जानकारी अनुसार एटीएम मशीन के अंदर पांच लाख 75 हजार रुपये थे। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम की है।

हाल ही में पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट के निकट चोरों ने एटीएम उखाड़ने की कोशिश की थी पर स्थानीय पुलिस चोरों को रंगे हाथ पकड़ा था इसके इलावा बाईपास में भी कुछ असामाजिक तत्वों ने एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी लोग गिरफ्तार हो गए थे।

फिलहाल बिहटा थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।