निरीक्षण करती विधायक व अन्य
मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
जदयू विधायक मीना कामत ने सोमवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान खाजेडीह स्थित कई शिक्षण संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इन संस्थाओं में लक्ष्मेश्वर झा जनता संस्कृत महाविद्यालय, जयकृष्ण झा बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय व उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लोक शिकायत के आधार पर किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जहां शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई, वहीं छात्रों की उपस्थिति में कमी देखी गई। विधायक ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षा आदर्श नागरिक का निर्माण करती है और आदर्श नागरिक से आदर्श राष्ट्र का निर्माण होता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने शिक्षकों पर सौंपी है। इसलिए छात्रों की उपस्थिति के लिए शिक्षकों के द्वारा पहल की जानी चाहिए। शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी छात्र और शिक्षकों की बेहतरी पर निर्भर करती है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, सुरेश कामत, संतोष गुप्ता, संजय सिंह, चांद कामत, प्रो. गौड़ीशंकर कामत, रीतलाल दास आदि थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.