Header Ads Widget

लदनियां के बीडीओ ने वैक्सीन के लिए डोम जाति के एक परिवार को मनाया



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

   लदनियां प्रखंड के टोले-मोहल्ले में संचालित कई कोरोना टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सीएचसी प्रभारी  डॉ. कुमार अमन ने रविवार को संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बेलाही गांव में वैक्सीन की खुराक लेने से इनकार कर चुके एक डोम परिवार को वैक्सीन लेने के लिए राजी किया। पथराही पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया आनंद कुमार ने भी सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। 

पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने बताया कि दो प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 27 केन्द्र बनाए गये थे। बीडीओ ने कहा कि मधुबनी जाकर को-वैक्सीन ले चुके लगभग 200 लोगों के लिए दूसरी खुराक के तौर उसी वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। मौके पर बीसीएम नागेन्द्र यादव समेत अन्य थे।