आर एन न्यूज़ औरंगाबाद से मोहम्मद वसीम अकरम की रिपोर्ट:
औरंगाबाद। ओबरा क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद उम्मीदवार शैबा प्रवीण ने अपना दमखम इस चुनाव में दिखाया है ,पिछले साल अक्टूबर से ही इन्होंने अपना प्रचार अभियान शुरू किया था जो चुनाव के अंतिम चरण में जारी है। 
आपको बताते चलें कि इस जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 7 पंचायत आते हैं ।जिनमें कारा, बभनडीहा अमिलौना,डिहरी, डिहरा,कंचनपुर, और तेजपूरा शामिल है लोगों से बातचीत और माहौल से पता चलता है कि शैबा परवीन की शानदार जीत होने वाली है ,और इन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।
शैबा परवीन ने बताया कि मैं जनता के कहने पर चुनाव में आई हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें अपना समर्थन देकर भारी मतों से विजई बनाएगी। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी वर्गों के साथ चलूंगी और क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दूंगी।
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.