बोधगया। बुधवार देर शाम तक आये चुनाव परिणाम में अधिकतर पंचायतों में मुखिया पद पर लोगों ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है, इन्हीं परिणामों में बोधगया प्रखंड से ज्योति कुमारी जिला परिषद निर्वाचित हुईं।
जिला पार्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 से कुमारी ज्योति पासवान 7125 मत लाकर विजयी रही जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी 6503 मत हासिल कप दूसरे स्थान पर रहीं।
ज्ञात हो की ज्योति कुमारी ने शिक्षित महिला हैं,इन्होंने मास्टर की डिग्री के साथ PHD किया और अभी कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं,लेकिन समाज सेवा की भावना से प्रभावित होकर जनता ने इन्हें जिला परिषद का प्रत्याशी बनाया और बहुमत से विजय बनाया।जीतने के बाद प्रोफेसर ज्योति कुमारी बोधगया की जानता का शुक्रिया अदा किया और बधाई दी साथ बिधगता प्रखंड में शिक्षा को बढ़ावा देना और गरीबों के गांव का विकास की प्राथमिकता रहेगा।
प्रोफेसर ज्योति कुमार की जीत से बोधगया की जनता में हर्ष हुलास और खुशी की लहर है और जनता को इनसे गांव के विकास की काफी उम्मीदें हैं।जनता की उम्मीदों को कितना पूरा करेंगी यह अब इनके कार्य पर निर्भर होगा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.