मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में मंगलवार की रात गांव में घुसे पागल गीदड़ ने दर्जन भर मवेशी व आधे दर्जन लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। प्रभावित व्यक्तियों का इलाज पीएचसी समेत अन्य अस्पतालों में चल रहा है। जख्मियों में रामनंदन यादव, मसोमात सुमित्रा देवी, सुकेश मंडल आदि व्यक्ति शामिल हैं। इधर जिनके पशुओं को गीदड़ ने काटा, उसमें राजकुमार यादव, लालबाबू यादव, जागेश्वर सिंह आदि के मवेशी शामिल हैं।
प्रभावित मवेशियों में दुधारु मवेशी भी शामिल हैं। घटना की जानकारी पर पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमन ने एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण रामबालक सिंह ने बताया कि गीदड़ के रातभर काटते व भागते रहने के कारण लोगों की नींद हराम हो गई। सुबह होते-होते लोगों ने गीदड़ को मार गिराया।