अररिया : बिहार के अररिया में उजबेकिस्तान की तीन युवतियों के साथ दो युवकों को एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब यह लोग अवैध तरीक़े से बॉर्डर क्रॉस कर भारत सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहें थे।
इन युवतियों का नाम इनोबट राजा बोभा (20), इसनिंगल राहा बोभा (22) और डायना यूसुफ आभा (18) शामिल हैं। सभी ऑटो पर सवार थे। इन लोगों ने 900 रुपए किराया देकर ऑटो को रिजर्व किया था और बॉर्डर पार कर रहे थे। बरामद युवतियों से इन सभी की पुष्टि इनके पास मिले पासपोर्ट से हुई है।
इन तीनों विदेशी युवतियों के पास भारतीय वीजा नहीं मिला है। इनके साथ शामिल युवकों को भी हिरासत में लेकर एसएसबी पूछताछ में जुटी है कि आखिर भारत में अवैध रूप से घुसने का इनका क्या मकसद था ?