Header Ads Widget

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज ,जनता को चाहिए विकास के साथ बदलाव

 



मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है।बताते चलें कि प्रत्यासियों के द्वारा प्रत्येक पंचायत में भ्रमण करना शुरू कर दिया गया है।वहीं हरलाखी पंचायत में मुखिया प्रत्यासी मो.जैनुल राइन ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत में घर-घर जाकर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।इसी दौरान मो.राइन ने कहा कि मुझे मेरे जनता जनार्धन पर पूरा विश्वास है।कहा कि जनता हमेशा मेरे साथ थे और आगे भी रहेंगे।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता हमें हरलाखी पंचायत में मुखिया के रूप चुनेगी तो मेरा पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि गरीब एवं असहाय परिवार को उनका हक उन तक पहुंचाना।साथ ही कहा कि हरलाखी पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

मौके पर मौजूद लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया है।माहौल के अनुसार बतादें कि जनता की भी यही मनोकामना है कि मो.राइन मुखिया बनकर हरलाखी पंचायत में आएं और पंचायत का विकास करे।मौके पर ऐनुल राइन,कलीम राइन,याकूब दर्जी, काशिम दफाली,अरशद शेख, अलुद्दीन हबीब राइन,अमीरूल हक,शाकिर फजलु राइन, मो.मुजिबुल,मो.कुर्बान सहाबुद्दीन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।