अररिया, SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
दुर्गा पूजा के मंगल अवसर पर प्रतिमा विसर्जन स्थल पर नगर परिषद अररिया द्वारा प्रतिवर्ष बेरीकेटिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु वॉच टावर, कंट्रोल रूम एवं पथ का समतलीकरण सुनिश्चित किया जाता है, इस वर्ष भी इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है, इस विधि व्यवस्था का मुआयना करने जिलाधिकारी महोदय श्री प्रशांत कुमार सिंह जी डीडीसी साहब, एडीएम साहब, एसडीएम साहब, एसडीपीओ साहब नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह जी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हैदर जी एवं नप कर्मीगणों की उपस्थिति रही l