बिहार। गया का मानपुर प्रखंड में बारा गंधार पंचायत में मुखिया द्वारा विकासनहीन किए जाने के कारण पंचायत वासियों ने पूर्व के दो बार रहीं मुखिया बेबी खातून, पति रिजवान उर्फ भोला को पुनः मुखिया बनाने का फैसला किया है।
ज्ञात हो कि दो बार रहीं बेबी खातून ने अपने कार्य काल में काफी विकास किया था,गरीबों की भी मदद किया गांव का भी विकास किया,लेकिन बीच केचुनाओ में नया चेहरा की मांग हुवी लेकिन बर्मन मुखिया से ग्राम बेसन को मायूसी हुई,।
अब जनता बनी खातून को पूर्ण समर्थन ही साथ जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए नामांकन कराया है,ताकि पूर्व के भांति पुनः बारा गंधार प्रखंड को विकसित किया जा सके।बेबी खातून को सभी समुदाय का पूर्ण समर्थन मिल रहा हे।जनता को इनसे काफी उम्मीद वाबस्ता है।
देखें ख़ास बातचीत हमारे संवादाता के साथ