Header Ads Widget

गांधार पंचायत से मीणा कुमारी ने मुखिया पद के लिए भारी जनसमर्थन के साथ भरा नामांकन का पर्चा।

 


गया/बिहार । गांधार पंचायत से मीणा कुमारी ने मुखिया पद के लिए भारी जनसमर्थन के साथ नामांकन किया उनके साथ उनके पति अनिल कुमार चौहान भी मौजूद रहे। इनका कहना है के अपने   क्षेत्र के विकास के लिए वो इस बार चुनाव लड़ रही हैं। इनका मुख्य मुद्दा जल, ज़मीन और शिक्षा है, इनके गांव में इलाज़ की भी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दिया है। चुनाव जीतने पर स्वास्थ्य संबंधी कार्य पर ज़ोर दिया जाएगा। आयुर्वेदिक कृषि के माध्यम से यहां इलाज़ हो, जो पुरे देश में प्रसिद्ध हो।  पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जाए, बेरोज़गारी दूर किया जाए। इन्ही सब मुद्दे को देखते हुए अनिल कुमार चौहान की पत्नी रोहिणी देवी ने निर्णय लिया कि वह चुनाव लड़ेंगी तथा उन्होंने अपना नामांकन कर दिया है।

नामांकन के इस मौके पर इनके परिवार के सदस्य के अलावा इनके कई समर्थक मौजूद रहें।