Header Ads Widget

पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थानाक्षेत्र के सिधपा गांव स्थित रामशरण टोल के शिवमंदिर पोखर में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई। डूबने वाली बच्चियों में कौशल्या कुमारी (11) व  द्रोपदी कुमारी (12) शामिल हैं। दोनों क्रमशः भोगी मंडल व मंजय पासवान की पुत्री है। दोनों पोखर में नहाने गई थी। एक को बचाने में दूसरी की भी मौत हो गई। दोनों प्राथमिक विद्यालय की छात्रा थीं। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और डूबी बच्ची को बाहर निकाला। 

घटना की जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सीओ निशीथ नंदन को दे दी गई। जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम में मधुबनी भेज दिया है। इधर सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता का प्रावधान किया जाएगा। 

मौके पर पहुंचकर निवर्तमान जिप सदस्य रामाशीष पासवान, निवर्तमान मुखिया सत्यदेव सिंह, राधेप्रसाद सिंह, अरुण यादव,  झमेली राम, राखेलावन सिंह, रामवृक्ष सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह, विष्णुदेव सिंह आदि ने रोते बिलखते परिवार को सांत्वना दी।