Header Ads Widget

बासोपट्टी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ कई अपराधी को किया गया विधिवत गिरफ्तार



मधुबनी  - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

थाना पुलिस के द्वारा अलग अलग जगहों से कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में यह करवाई की गई है।मालूम हो कि इलेक्शन को लेकर बासोपट्टी प्रखंड में विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाली गई।जिसके दौरान बासोपट्टी थाना पुलिस जब मढिया ववनटोली में पहुंचे तो देखा गया कि सामने से दो मोटरसाइकल आ रही थी।बताया गया अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों मोटरसाइकल और उस पर लदे हुए बैग छोड़कर  कर भागने लगा।

बताते चलें कि बासोपट्टी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा करने लगा और एक तस्कर को पकड़ने में सफल रहे।साथ ही दो बाइक और उस पर लदे बैग से कई बोतल शराब भी जब्त कर लिया गया।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान खजौली थाना क्षेत्र छपराही गांव निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में बताया गया है।बताया गया कि वहीं बासोपट्टी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के निकट  पहुंचे तो देखा गया कि एक चार चक्का वाहन में सवार होकर दो व्यक्ति आ रहे थे और जैसे ही पुलिस प्रशासन की गाड़ी दिखी तो वे तेजी से कार को पीछे की ओर भागने लगे।

उसी समय थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बल के सहयोग से उसे भी धर दबोचा।उसके गाड़ी की तलाशी ली गई।उसी दौरान कार के अंदर अंग्रेजी शराब पाया गया।मौके पर करवाई करते हुए विधिवत कार को जब्त कर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी विकाश कुमार ठाकुर एवं जिला बनारस,रोहनिया थाना क्षेत्र के मुरादेव गांव निवासी राज कुमार राय के रूप में किया गया है।