मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट ।
थाना क्षेत्र के जीबछ चौक पर रविवार की बीती रात को एक ज्वेलरी दूकान के छत के उपर का एसवेस्टस एवं चदरा हटाकर भारी मात्रा में जेवर की चोरी हो गई है।पीड़ित दूकानदार ने बताया है कि तीन किलोग्राम चांदी के गहने की चोरी हुई है।सुबह में चौक पर लोगों ने दूकान के उपर के छत के चदरा एवं एसवेस्टस हुआ देखकर लोगों ने चोरी की आशंका जताई।लोगों ने मुकेश ज्वेलर्स नाम के दूकान के कारोबारी मुकेश ठाकुर को घटना की सूचना दी।दूकानदार ने दुकान के अंदर टूटे आलमारी देखकर फूट फूट कर रोने लगा।दूकान में रखे गहनों के गायब होने से कारोबारी विचलित हो गए।
दूकानदार ने चोरी की घटना के बारे में थानाध्यक्ष को जानकारी दिया है।थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने चोरी की घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की घटना की तहकीकात शुरू कर दिया है।पीड़ित दूकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।पुलिस ने व्यवसायी से घटना की जानकारी लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।जीबछ चौक के व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में रात को चौकीदार पहरा देता था।लेकिन पिछले कई वर्षों से चौकीदारों की रात्री गश्ती नही हो रही है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.