मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन सिंह की रिपोर्ट :
बासोपट्टी थाना पुलिस ने पूर्व शराब तस्करी मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि विगत सोमवार को यह कांड संख्या 164/21मामले के आरोपी को पुलिस प्रशासन के द्वारा धर दबोचा गया है।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से आरोपी को बासोपट्टी बाजार बभनदई पुला के निकट से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खौना गांव निवासी रामदयाल सहनी के रूप में बताया गया है।इस संबंध जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।साथ उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी कोई भी हो पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकता।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.