मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन सिंह की रिपोर्ट :
बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या 231/21बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था।उसके बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी करती आ रही थी।मालूम हो कि विगत मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में करवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनमोहन गांव निवासी सरोज यादव के रूप में किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.