रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ पालीगंज को नगर पंचायत की दर्जा मिलने के बावजूद भी सुविधाएं नगण्य। स्थानीय बाजार की सड़कों पर ट्रॉफिक ब्ययवस्था नही होने से पालीगंज वासियों को नही मिल रही है जाम से छुटकारा। पालीगंज में प्रसाशनिक विभाग में हुए फेर बदल के बावजूद आज भी सड़के अतिक्रमण का शिकार है पर मुक्त करनेवाले कोई नही।
आये दिनों सड़को पर ठेले खड़ी होने की तो बात ही अलग है। लोग अपना निजी वाहन तक खड़ी कर देते है। जिसके कारण बाजार की सड़क से बड़ी गाड़िया गुजरने के दौरान भीषण जाम लग जाती है। यहां तक कि शब्जी मंडी की ब्ययवस्था नही होने के कारण मजबूर लोग बीच बाजार से होकर गुजरनेवाली मुख्य सड़क के दोनों ओर शब्जियाँ बेंचते है। जिसके कारण भी जाम लगती है। पिछले कई दिनों पूर्व पालीगंज के प्रसाशनिक विभाग में हुए फेर बदल के बाद लोगो को जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी थी पर अभीतक कोई एक्शन नही लिए जाने से लोग मायूस है।
लोगो को कहना है कि बाज़ार के बीचों बीच मुख्य सड़क के किनारे थाना है। जिसके मुख्य गेट के पास भी हमेशा भीषण जाम लगी रहती है। इस स्थिति में यदि प्रसाशन को कही घटनास्थल पर जल्दवाजी में जाना हो तो प्रसाशन घटनास्थल पर कैसे पहुंचेगी यह अनुमान लगाया जा सकता है।