रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ पंचायती चुनाव को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए किये गए नामांकन पर्चा दाखिल के बाद संवीक्षा के दौरान 16 लोगो का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जिनमे 1 सरपंच, 3 वार्ड सदस्य व 11 पंच शामिल है।
जानकारी के अनुसार संवीक्षा के दौरान माधवां मख्मिलपुर पंचायत में सरपंच पद के एक प्रत्याशी का नामांकन में त्रुटि के कारण नामांकन रद कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए जमहरु इमामगंज पंचायत से 01 प्रत्याशी , चढ़ोस पंचायत से 01 प्रत्याशी का नामांकन का पर्चा रद कर दिया गया है।
वही ग्राम पंचायत के पंच पद के लिए कल्याणपुर पंचायत से 2, माधवां मख्मिलपुर से 01, मसौढ़ा जलपुरा से 01, महवलीपुर पंचायत से 3 ,सरसी पिपरदाहां पंचायत से 2,अजदा सिकरिया पंचायत से 2 प्रत्याशियों के स्कूटनी के बाद 15 उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वही जिला परिषद सदस्य के लिए 40 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।
अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नामांकन पर्चा में त्रुटि के कारण क्षेत्र संख्या 15 से कुमारी पुष्पांजलि राज का नामांकन रद कर दिया । जानकारी देते हुए निर्वाचि पदाधिकारी ने बताया कि 18 सितंबर तक इछुक उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते है।18 सितंबर को शाम तक सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा।