पटना। स्काउट एंड गाइड के नए सभापति श्री उदय कुमार सिंह ने ऑफिस पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला।इस अवसर पर पुलिस महा निदेशक प्रशोत्तम दस के हाथों पुलिस ऑफिस का उद्घाटन किया और स्काउट ,गाइड के बच्चों को उत्साहितभी किया गया। इस मौके पर सभापति उदय सिंह ने बताया कि पिछले 18 सालों से स्काउट एंड गाइड गुलामी के जंजीरों में जकड़ा हुआ था,अब इन जंजीरों से आजादी मिली है। हमारी कोशिश होगी कि इस संस्था को दुबारा जोड़ा कर तरक्की के राह पर लाया जाए। ज्ञात हो कि सभापति महोदय रेड क्रॉस सोसाइटी के भी वाइस चेयरमैन के इलावा अध्यक्ष भी हैं इस सभी संस्थानों को बुलंदियों पर पहुंचा है।
उम्मीद की जाती ही की नए सभापति स्कॉर्ट एंड गाइड के बदहाली को भी बदलने का प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.