रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज स्थानीय प्रखण्ड व अनुमंडल कार्यालय में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान शनिवार को कुल 612 लोगो ने पर्चा भरा। जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को पालीगंज में कुल 612 लोगो ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा।
जिला पार्षद प्रत्याशी भाग संख्या 17 से दिलीप कुमार ओझा वही भाग संख्या 16 से जिला पार्षद प्रत्याशी राकेश कुशवाहा नामांकन करवाया वही खनपुरा तारनपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी पिंटू शर्मा उर्फ पिंटू ठाकुर चंढोस पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सविता देवी पति वीरेंद्र कुमार भेरहरिया सियारामपुर से पंचायत समिति के उम्मीदवार रितु देवी पति प्रेमजाए चौधरी दहिया पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी उदय कुमार वही सरपंच पद से दूसरा प्रत्याशी कृष्णा यादव सहित अन्य सभी पंचायतों के जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, पंच व ग्राम सदस्य पद के लिए लोगो ने नामांकन के लिए पर्चा भरा।