सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
अररिया जिला पुलिस ने 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किए गए चार साल के बालक आसियान नैयर को चंद घंटों में ही दबिश देते हुे सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है। जबकि आसियान नैयर का अपहरण उनके ही घर आने जाने वाले मंटू नामक युवक ने किया था। आसियान, मंटू को मामा कहकर संबोधित करता था।
अपहृत बालक जोकीहाट के भगवानपुर गांव का रहने वाला है।
SP हृदयकान्त ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसे न केवल ढ़ूंढ निकाला बल्कि घटना के चंद घण्टों के भीतर ही अपहरणकर्ता मंटू को भी गिरफ्तार कर लिए।