रिपोर्ट- नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के नरही पिरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 मे वार्ड सदस्य पिन्टु कुमार भोला ने चलाया मतदाता के बीच जागरूकता अभियान नरही पिरही पंचायत के वार्ड सदस्य पिन्टु कुमार भोला ने अपने वार्ड मे अपने जनता के बीच जाकर मतदाताओं को बताया कि किसी भी लालच मे अपने वोट को न दे वैसे प्रतिनिधि को चुने जो हर समय आपके हर काम सुख दुःख मे साथ दे तथा अपने श्रेत्र का विकास करें वैसे प्रतिनिधि को चुने तथा किसी के दवाव मे वोट न करे वोट आपका अपना अधिकार है। हर व्यक्ति को बताया कि मतदान जरूर करे, इस जागरूकता अभियान मे भूतपूर्व सैनिक निरंजन कुमार रौशन कुमार अतिश कुमार सौरभ कुमार चंदन कुमार ने सहयोग किया।