पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (कुशवाहा) स्थापित करेंगे अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार करने के लिए अपनी पार्टी। नागमणि ने प्रेस कांफ्रेंस में बयान देते हुवे कहा की लालू जी और नीतीश कुमार के राज में गरीब शोषित समाज का शोषण हुआ है।ऐसी हालत में शोषित समाज जिस में सभी धर्म और जात के जनता के लिए हित के लिए आगे आना जरूरी हो गया है।
पूर्व मंत्री नागमणि ने बयान में बताया कि आगामी 6 सितंबर को जगदेव पथ के घूंघट हाल में बिहार , झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली वा अन्य प्रांत के कार्यकर्ता शामिल होंगे और नई पार्टी के सिद्धांत और नाम पर बहुल मूल परामर्श देंगे।और नए दल का स्थापना होगा।
केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बताया कि बाबू जी शहीद जगदेव प्रसाद की पार्टी शोषित समाज दल के नाम पर दल का नाम राष्ट्रीय शोषित दल रखने पर विचार किया जायेगा।