रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के एक ब्यक्ति ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर जुआरियों व शराबियो से निजात दिलाने की मांग किया है।
शिकायत पत्र सौंपकर पालीगंज थाना के निरखपुर गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र मुनेश्वर कुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे घर के दरवाजे के सामने गांव के ही कुछ लोग हमेशा शराब के नशे में धुत होकर जुआ खेलते है। वहां से गुजरनेवाली महिलाओं को देखकर भी गन्दा शब्दो का प्रयोग करते रहता है। जिसका विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। हमेशा शाम तथा रात्रि को किसी न किसी के घर मे उन उपद्रवियों द्वारा रोड़े व पत्थर फेंके जाते है। जिससे आस पास में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही ग्रामीण मुनेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पालीगंज थाने में लिखित शिकायत कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग पालीगंज पुलिस से किया है।
इस सम्बंध में पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दी गयी है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.