Header Ads Widget

पालीगंज में नामांकन कराने पहुंचे चार अभियुक्त गिरफ्तार




रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज/ स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय में पंचायती चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को नामांकन करने आये चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    जानकारी के अनुसार पंचायती चुनाव को लेकर पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन कराई जा रही है। जिसके अंतिम दिन सोमवार को नामांकन कराने पहुंची ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के कौरी गांव निवासी बांके बिहारी पासवान की पत्नी सविता देवी उर्फ सावित्री देवी तथा कौरी गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी पूनम देवी को ख़िरीमोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

वही प्रखण्ड कार्यालय में नामांकन कराने पहुंचे सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जरखा गांव निवासी राजाराम बिंद के पुत्र राजकुमार व सिगोड़ी थाना क्षेत्र के धोखहरा गांव निवासी रामाआश्रय बिंद के पुत्र प्रमोद बिंद को सिगोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

बता दूं कि ये सभी अलग अलग मामले में अभियुक्त थे। इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था। वही शुरक्षा के पुख्ता ब्ययवस्था के साथ न्यायालय के आदेशानुसार जेल से पुलिस हिरासत में पहुंचे ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के काढ़ेकुड़ा गांव निवासी अरबिंद कुमार ने कटका पैगम्बरपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए नामांकन कराया।