जिला - पटना
पालीगंज/ पालीगंज में 29 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 344 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्ची भराl जिसमें जिला पार्षद से 9, मुखिया से 31 , सरपंच से 22, समिति सदस्य से 20, वार्ड सदस्य 140 और ग्राम कचहरी पंच से 131 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया।
इस प्रकार सोमवार को कुल 344 लोगो ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। वही अबतक कुल 2499 प्रत्याशियों ने त्रिस्तरीय पंचायत के लिए लिए सभी पदों के लिए नामांकन पर्ची दाखिल कर चुके है। वही सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मेरा पतौना पंचायत से मुखिया पद के लिये पूर्व मुखिया पंकज शर्मा व पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनुराग शर्मा सहित अन्य पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच व वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह दिखाई दिया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.