मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।
मधुबनी / हरलाखी । थाना क्षेत्र में हुर्राही गांव में एक तीस वर्षीय महिला ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जान गंवा बैठी।यह घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार महिला घरेलू झगड़े से तंग आकर मवेशी वाला घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है कि मृतिका के पति विदेश में रहते हैं।मृतिका की पहचान गांव के ही किशुन दास के तीस वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में बताया गया है।ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतिका को अपने घर में ही सास,ससुर के साथ विवाद चल रही थी।जिसके कारण मृतका विगत शनिवार से ही घर से गायब थी।मालूम हो कि उसके अगले दिन सुबह रविवार को मवेशी घर में फांसी पर लटकी महिला की लाश मिली।
इस घटना की जानकारी हरलाखी थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते हरलाखी थाना पुलिस अपने बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।