सुनील कुमार की रिपोर्ट शेखपुरा
अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में लगभग ₹6000 नगद दुकान के अंदर लगा एलईडी टीवी, मोटर सहित कीमती कपड़ों की चोरी कर ली गई. चोरी की इस घटना में दुकानदार रजनीश सिंह को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि बेलछी में उन्होंने अपना एक मकान बनाया है. जिसमें कपड़े की दुकान और गोदाम संचालित है.
प्रत्येक दिन की भांति वे शाम में दुकान बंद करके गांव चले गए. मंगलवार की सुबह जब वे दुकान का शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दुकान के अंदर बिखरा हुआ समान साफ गवाही दे रहा था कि दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से बांस की सीढ़ी की सहायता से दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सूचना पाकर अरियरी थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. वही इस चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.