मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत डामू मलकाना टोल से एक करीब 18 वर्षीय युवती मौत किसी विषैले सांप के काटने से होने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रविवार की रात में खाना खाने के बाद अपने परिवार वालों के साथ घर में सो रही थी।उसी दौरान अचानक किसी विषैले सर्प ने डंक मार दिया।हालांकि परिवार वालों ने कई जगहों पर लेकर गए झारफुक करवाने के लिए लेकिन युवती को बचाने में असफल रहे।मृतिका की पहचान डामू मलिकाना टोल निवाशी दिलीप मंडल की 18 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी के रूप में बताया गया है।वहीं मृतिका के परिजनों का रो रोकर हुवा बुरा हाल।साथ ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।