सुनील कुमार की रिपोर्ट शेखपुरा
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में बैठक में एएनएम को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केपी शर्मा के द्वारा सभी एएनएम को अपना टारगेट पूरा करने का हर हाल में निर्देश दिया गया . इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी एएनएम को स्तनपान सप्ताह को सफल बनाने का निर्देश दिया गया साथ ही टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से चर्चा भी किया गया एवं अनमोल एप का लाइव तथा आरसीएच रजिस्टर के बारे में बताया गया एवं सर्मिलांस कीट इत्यादि का वितरण पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से दिया गया. वही बैठक के दौरान सभी एएनएम को विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समय रहते निपटने का निर्देश भी दिया गया.