Header Ads Widget

बिजली का करंट लगने से दो युवक को हुआ जख्मी एक की हालत नाजुक.



सुनील कुमार की रिपोर्ट शेखपुरा

करंडे थाना क्षेत्र के बेगुचा गांव दो युवक को करंट लगने से वह जख्मी एक युवक की हालत नाजुक. यह जानकारी देते हुए बेगुचा गांव के ग्रामीण ने बताया कि बेगुचा गांव निवासी प्रदुम्न कुमार सिंह तथा चित्र कुमार सिंह उर्फ सत्येंद्र कुमार सिंह अपने खेतों में यूरिया का छिड़काव करने जा रहा था तभी ट्यूबेल तक बांस बल्ली के सहारे ले गए बिजली का तार खेत में टूट कर गिरा हुआ था तार के संपर्क में प्रदुम्न कुमार सिंह आ गया. जिसको बचाने के लिए चित्र कुमार सिंह उर्फ सत्येंद्र कुमार दौड़ा वह भी करंट के चपेट में आ गया. जिसमें दोनों युवक घायल हो गया .वही एक युवक को शेखपुरा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया .जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है .वहीं प्रद्युम्न कुमार को बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक के में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.