मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में काटे गए सरकारी पेड़ के उठाव पर सीओ निशीथ नंदन ने रोक लगा दी है। जानकारी देते हुए सीओ ने कहा कि पेड़ काटे जाने की लिखित सूचना सत्यनारायण सिंह से मिली। सूचना के अनुसार नवटोली निवासी रामउदगार सिंह ने जबरन निजी हित में सरकारी पेड़ काट लिया है। कटे पेड़ के उठाव व अन्य सरकारी पेड़ों के काटने पर रोक लगा दी गई है। जांचोपरान्त श्री सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।