मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2020 के घोषित परिणाम में महथा स्थित राजकीय उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित कर परचम लहराया है। शामिल 29 छात्रों में 12 को सफलता मिली है। एचएम प्रेमनाथ गोसाई व संकुल समन्वयक परमेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है। प्रसन्नता प्रकट करते हुए इन्होंने कहा कि बावजूद कोविड-19 के बच्चों की सफलता काबिलेतारीफ है। पढ़ाई बाधित होने के बाद भी छात्रों ने यह सफलता हासिल कर प्रखंड का गौरव बढ़ाया है। सफलता हासिल करने वाले इन छात्रों के सम्मान में शिक्षकों की ओर से सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त एचएम जगदीश ठाकुर की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में एचएम प्रेमनाथ गोसाई, समन्वयक परमेश्वर यादव, रामप्रकाश सिंह, शिबू महरा, अरुण कुमार, जीवछ कामत, रेणु कुमारी, नूतन झा, अर्चना कुमारी, सत्येन्द्र कुमार, राजकुमारी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एचएम श्री गोसाई ने बताया कि सफल छात्रों को नौवीं से 12वीं कक्षा तक सरकार 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति स्वरूप देगी। इस तरह पतिमाह प्रतिछात्र एक हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सफल छात्रों में प्रीतम कुमार चौधरी, रघुनंदन कुमार चौधरी, हरिओम चौधरी, नीतीश कुमार चौधरी, काजल कुमारी, निशा कुमारी, शिवानी कुमारी, अजित कुमार चौधरी, प्रभात कुमार चौधरी, मनीष कुमार साह, अंजनी कुमारी व रितू कुमारी शामिल हैं।