Header Ads Widget

शिक्षा समिति के गठन से विद्यालय के विकास को मिलेगी गति - विधायक मीना कुमारी



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

बाबूवरही विधानसभा की जदयू विधायक मीना कुमारी, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिन्हा की मौजूदगी में प्रखंड के लदनियां स्थित उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवतीपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय पथलगाढ़ा, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमरखत, उच्च विद्यालय पद्मा व सिधपकला में प्रबंध शिक्षा समिति का गठन किया गया।

इन सभी विद्यालयों में गठित समिति के पदेन अध्यक्ष विधायक मीना कुमारी व सरकारी सेवक के रूप में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार नामित हैं। इसके अतिरिक्त लदनियां में एचएम रियाज अहमद को सचिव, रामकृष्ण गुप्ता वरिष्ठ शिक्षक, नारायणजी झा को दाता सदस्य, वीरेन्द्र कुमार कामत विन्दू को शिक्षाप्रेमी व सरिता देवी अजा महिला का पद मिला है। भगवतीपुर में एच एम विन्देश्वर मेहरा को सचिव, रामचन्द्र प्रसाद वरिष्ठ शिक्षक, रामबाबू यादव शिक्षाप्रेमी आशा देवी को अजा महिला से रखा गया है। 

पथलगाढ़ा में एचएम विनीता देवी को सचिव, अजा महिला के लिए गंगा देवी, वरिष्ठ शिक्षिक के तौर पर अरुणेश कुमार चतुर्वेदी, हरेकृष्ण कामत को शिक्षाप्रेमी बनाया गया है। कुमरखत में एचएम राजकुमार महरा को सचिव, वरिष्ठ शिक्षक के रूप में समीमा खातून, दाता सदस्य अशोक कुमार सिंह, अजा महिला के पद पर मानती देवी व शिक्षाप्रेमी के रूप में अशोक कुमार कामत को चयनित किया गया है। 

पद्मा स्थित विद्यालय में वरीय शिक्षक डॉ. दिनेश कुमार साहु को सचिव, शिक्षा प्रेमी के रुप में सुरेश कामत, अनुसूचित जाति महिला के रूप में रामकुमारी देवी, दाता सदस्य के रूप में राजू रंजन शामिल हैं। सिधपकला स्थित विद्यालय में वरीय शिक्षक कंचन कुमारी, शिक्षा प्रेमी अशोक कुमार मंडल व अनुसूचित जाति के महिला पलाश देवी का चयन किया गया। विधायक मीणा कुमारी ने कहा कि समिति के गठन से विद्यालय का चतुर्दिक विकास होगा। पठन - पाठन दुरुस्त होगा। 

मौके पर उक्त सदस्यों के अतिरिक्त विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, मनोज ठाकुर सत्यदेव कामत समेत अन्य लोग थे।