मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
भाजपा के निवर्तमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खाजेडीह में लगभग 16 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन व बरहा एपीएचसी परिसर में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर की चहारदीवारी का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास चाहती है। आज देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। विकास के लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है, उसपर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय की तरह गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है।
सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 शय्या बाला पांच अस्पताल बनाएगी जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। बरहा में लोगों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के पदस्थापन की मांग की। डिग्री कॉलेज खाजेडीह के प्रो. रामप्रसाद सिंहा ने उपस्कर के लिए ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपए की मांग की।
मौके पर गणेश ठाकुर, मंगलबिहारी कामत, भोला शर्मा, हेमंत कुमार मिश्र, सुरेन्द्र मंडल, रमन कुमार चौधरी, रामपरीक्षण चौधरी, मोहन मंडल, दिलीप कुमार चौधरी, रामप्रवेश कामत, अशोक कुमार वर्मा, बिल्टू साह, बालेश्वर मंडल, रामबाबू दास, धनेश्वर कामत, वासुदेव मंडल, राजकुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.