न्यूज़ डेस्क। आज दिन एक बजे के करीब पटना के व्यस्त माने जाने वाले बेली रोड फ्लाईओवर पर बाइक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कॉर्पियो कार धक्का मारने के बाद पलट गई और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर चारों ओर कार के टूटे शीशे बिखरे पड़े थे। मौजूद स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन रोहित कुमार से है तो बाइक का रजिस्ट्रेशन अभिनव नाम से है कयास लगाया जा रहा है कि मृतक का ही नाम अभिनव होगा।
फिलहाल घटना के बाद आस पास के स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया, पुल पर गाड़ियों का भी जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बहुत ही मुश्किल से किसी तरह जाम को छुड़ाया।