Header Ads Widget

विधायक मीना कुमारी की देखरख में शासीनिकाय संस्कृत कॉलेज गजहरा का टीआर चुनाव सम्पन्न



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के गजहरा गांव स्थित सिद्धेश्वरी लक्ष्मीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराया गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक सह जीबी की सचिव मीना कुमारी व अध्यक्ष उग्रनारायण झा की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव में डॉ. रविन्द्रनाथ झा टीआर निर्वाचित हुए। उन्होंने एक मत के अन्तर से डॉ. सच्चिदानंद झा को हराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. दयाकांत झा, डॉ. उदयकांत झा, विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिन्हा के अतिरिक्त प्रायः सभी कर्मी उपस्थित थे। दूसरी तरफ उच्च माध्यमिक विद्यालय गजहरा में दाता सदस्य के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण प्रबंध समिति का गठन नहीं हो सका। उच्च माध्यमिक विद्यालय पथराही में भी सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण प्रबंध समिति का गठन बाधित रहा। विधायक मीना कुमारी ने लोगों से कहा कि शिक्षण संस्थानों को कुत्सित राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए।