मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के भागीरथपट्टी गांव से एक पीड़ित महिला ने अपने शराबी पति को पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है।मालूम हो कि अपने शराबी पति से तंग आकर बासोपट्टी थाना में अपने पति विरुद्ध लिखित शिकायत की।जिसमे बताया गया है कि विगत सोमवार को महिला के पति शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा।
दर्ज शिकायत में यह भी बताया गया है कि महिला के पति बराबर शराब पी कर आता है और पत्नी बच्चों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता रहता है।जिसको लेकर पीड़ित महिला ने अपने शराबी पति को किया पुलिस के हवाले।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने यह बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।