नवगछिया - नवगछिया में जदयू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने नवगछिया में कहा कि सिर्फ सरकार के चाहने से शराबबंदी संभव नहीं है. पूर्ण शराबबंदी के लिये आमलोगों को भी आगे आना चाहिये. उन्होंने कहा कि पुलिस शराब पीने वाले लोगों और इसके अवैध व्यवसाय से जुड़े लोगों पर बखूबी कार्रवाई कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जबरदस्ती करने से जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगा. इसके लिये लोगों को बताना होगा, समझना होगा, पूरे देश मे महिला शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. बिहार में यह प्रयोग सफल रहा है.
उपेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत
जदयू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा प्रदेश भर में जिलावार दौरा और प्रवास कार्यक्रम के तहत रविवार को देर शाम नवगछिया पहूंचे. पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि खगरिया-भागलपुर सीमा पर छतीशनगर में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. उसके उपरांत उपेन्द्र कुशवाहा ने राशि प्रवास के दौरान मारवाड़ी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया.
आज सुबह साढ़े नौ बजे उपेन्द्र कुशवाहा मारवाड़ी धर्मशाला नवगछिया में प्रेस वार्ता करेंगे. मौके पर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता, प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल, प्रदेश सचिव धीरज कुमार, प्रदेश सचिव मदन चौधरी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद निषाद, प्रदेश सचिव संजय मेहता, प्रशांत पंकज, सुभाष चंद्रवंशी, रणधीर सिंह, खुर्शीद आलम, गोविंद कुशवाहा, अमरेंद्र केवट,कौशल सिंह, पप्पू सिंह व जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.