Header Ads Widget

रंगरा के सिमरिया गांव से पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार


रंगरा - रंगरा के सिमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुलशन कुमार और सिमरिया गांव के बीरबल कुमार हैं. रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना थी कि सिमरिया गांव से अवैध देशी शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की तो दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज किया गया है तो दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.