नवगछिया प्रतिनिधि - रंगरा के वार्ड नंबर नौ निवासी बुंदेली यादव के पुत्र 21 वर्षीय गौरव कुमार की मौत गुरुवार को दोपहर कलबलिया धार में डूबने से हो गयी है. जानकारी मिली है कि भैसों को नहलाने के क्रम में वह अथाह जल में चला गया और देखते ही देखते वह जल विलीन हो गया. मौके पर मौजूद गौरव के दोस्त राजकुमार यादव और बाले यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने युवक के शव को कलबलिया धार से बाहर निकाला लेकिन तबतक युवक की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जहां से देर शाम पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. जानकारी मिली है कि युवक गौरव नवगछिया स्थित जीबी कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था. वह अपने छः भाई बहनों में तीसरे क्रम पर था. पढ़ाई के अलावा वह घर के काम मे भी हाथ बंटता था. परिजनों को गौरव से काफी उम्मीद थी. गौरव की मृत्यु हो जाने के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. गौरव के पिता बुंदेली यादव, मां सीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. इधर मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर